समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिल कर उनका ध्यान समस्तीपुर शहर में जलजमाव से होने वाली परेशानियों की ओर आकृष्ट कराते हुए अपेक्षित पहल का आग्रह किया l

उन्होंने कहा कि गत वर्ष बरसात में समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के धर्मपुर, न्यू कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, चीनी- मील कॉलोनी, अमीरगंज धरमपुर, काशीपुर, बी०एड० कॉलेज कॉलोनी, आर०एन०ए०आर०-कॉलोनी, मुसापुर, कृष्णापुरी, आदर्श नगर, आजाद नगर,बहादुरपुर, मोहनपुर,भुईधारा, जितवारपुर निजामत आदि क्षेत्रों में भारी जल-जमाव के कारण मोहल्ला के मुख्य सड़कों पर 2.5- 3 फीट पानी लगभग 3 माह तक लगा रहा जिसके कारण लोगों का जीवन नारकीय बना रहा ।

उक्त क्षेत्र से जल निकासी हेतु नगर निगम समस्तीपुर ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय, दरभंगा प्रमंडल, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का प्रोजेक्ट तैयार कर मुख्य अभियंता जलापूर्ति,ड्रेनेज एवं सीवरेज उत्तर बिहार उप भाग, नगर विकास एवं आवास विभाग (बुड्को,पटना) को अपने पत्रांक-148 दिनांक 21/04/2021 को भेजा था जो अभी तक लंबित है ।

अगर आगामी बरसात पूर्व ऊपर वर्णित क्षेत्रों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो लोगों का इन क्षेत्रों में निवास करना मुश्किल हो जाएगा । अतः व्यापक जनहित में उक्त प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना को चालू वित्तीय वर्ष में क्रियान्वित कराया जाना चाहिए ।

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री से कहा कि समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद में कई पंचायतो को शामिल किया गया है । समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किये गए पंचायतो में विकास कार्य अवरुद्ध है । वहां भी विकास कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए l समस्तीपुर नगर निगम तथा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज, सिवरेज, जलापूर्ति एवं विद्युत संचरण के लिए विकास का काम किया जाना चाहिए ।

शहर मेें स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने, जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने तथा शहर में जाम की समस्या का स्थायी निदान कर यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार को इस ओर पहल करने की जरुरत है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समस्तीपुर विधायक की बातो को गम्भीरतापूर्वक सुना तथा इस ओर अपेक्षित व सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया l