दरभंगा। नृत्य एक कला है जिससे हर एक इंसान जुड़ा है। यह केवल कला ही नही बल्कि आत्मा की छुपी हुई भाषा को दर्शाने का जरिया है। आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी नृत्य गुरुओं के कई नाम सुने जाते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण बहुत नाम और शोहरत अर्जित की है।
जिस तरह से अभाविप दरभंगा के द्वारा सर्जना निखार शिविर में मंच के माध्यम से अंदर की छुपी झिझक को दूर कर आत्मविश्वास को जगाने का काम करती है यह निश्चित ही समाज में प्रेरणा का स्रोत है।
उक्त बाते आज दिनांक 30.06.2022, गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत नृत्यर्पण नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका नीतू चौधरी ने कहा।
वही नृत्य की प्रशिक्षिका रंजीता प्रजापति ने नृत्य एक ऐसी कला है जिससे मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ होता है। नृत्य इंसान के अंदर छुपे कई अवगुणों को दूर कर देता है।
वही व्यक्तित्व विकास के वर्ग में कैरियर कंसल्टेंट्स प्रजेश कुमार झा ने “सामान्य स्नातक करने के बाद विद्यार्थी क्या करे” विषय पर छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही जीवन को संवारने की कला के बारे में बताया।
स्पोकन इंग्लिश के प्रशिक्षक स्पोकन हिल के डायरेक्टर ए के झा सर ने अंग्रेजी बोलने के लिए स्वरों का अभ्यास पर प्रशिक्षण दिया।
संगीत की प्रशिक्षक मोहित पांडेय ने स्वागत गीत एवं एकल गीत का अभ्यास करवाया।
वही आज मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षिका आरती महतो ने शिविर में परीक्षा का आयोजन किया।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, जिला संयोजक हरिओम झा, वैष्णवी कुमारी सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।