दरभंगा नगर निगम के अंतर्गत आने वाला वार्ड संख्या 1 में आज पार्षद प्रत्याशी पति पप्पू खान पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए दिखे साथ ही कई जगहों पर बिजली के पोल पर लाइट खुद खड़े होकर लगवाते भी दिखे ।
पूछे जाने पर पप्पू खान ने कहा के कई जगहों पर रात में अंधेरा रहता था। इसे देखते हुए लाइट खुद आवश्यकतानुसार लगवा रहे हैं और जो खराब है उसको ठीक भी करवा रहे हैं। पप्पू खान ने कहा कि बहुत जल्द नगर निगम से टेंडर पास करवा कर कल्पना सिनेमा के पास का रोड बनवाने का भी कार्य करेंगे ! वर्षों से यह वार्ड पिछड़ा रहा लेकिन इसे दरभंगा शहर के सभी वार्डों से अच्छा करने की भावना से कार्य कर रहे हैं और नगर निगम से करवा भी रहे है !
वही पप्पू खान ने कहा कि यह पुलिया जो दरभंगा नगर निगम के द्वारा साढ़े 7 लाख की लागत से बन रहा है। इससे वार्ड संख्या 1 से लेकर 4 तक के लोगों को काफी राहत मिलेगी। और आने जाने में भी लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही इस पुलिया के होने से जलजमाव की समस्या कुछ हद तक दूर भी हो पाएगी।