दरभंगा। जी हां एक बार फिर अपराधियों ने बढे हुए हौसले का परिचय देते हुए एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर उनसे ₹100000 रुपए एवं एक लैपटॉप लूट लिया है। यह घटना जिले के मोड़ो थाना क्षेत्र के रतनपुरा चौड़ के निकट की बताई जा रही है।

इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार मोड़ो थाना क्षेत्र के सरैया रतनपुरा के रहने वाले एहसान राजा अपने घर पर इलाहाबाद बैंक का सीएसपी चलाते हैं। वहां से उनका बैंक की शाखा में नगद लेकर आना जाना रोजाना लगा रहता है। वहीं सोमवार की शाम वह बैंक से ₹100000 रुपए लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उनका पीछा किया गया और रतनपुरा चौक पर सुनसान जगह देखकर उन्हें रोक कर उनसे पिस्तौल की नोक पर पैसा एवं लैपटॉप छीनने का प्रयास किया गया। मगर विरोध होने पर उन लोगों ने गोली चला दी जो एहसान रजा के बाएं हाथ के आर पार हो गई।

इससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई उधर घटना की सूचना एहसान राजा द्वारा मोड़ो थाना को देने के बाद। वह अपना इलाज कराने डीएमसीएच पहुंचे। डीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका उपचार शुरू किया गया।आगे की खबर जानकारी मिलने पर।