आज हाजीपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ। इस अवसर पर उनके सुपुत्र जमुई के सांसद चिराग पासवान सहित लोजपा रामविलास के तमाम पदाधिकारी विधायक एवं हजारों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है और वह बिहारी नहीं पूरे देश के सर्वमान्य नेता थ। अपने मंत्री काल में उन्होंने संचार मंत्रालय रेल मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के सफलतापूर्वक संचालन किया और उसे घाटी से लाभ में तब्दील किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद अरुण कुमार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक राजू तिवारी पूर्व विधायक हुलास पांडे सहित तमाम लोगों ने उनके आरंभ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
05 Jul 2022