अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढोतरी, लोग सुरक्षित नहीं–भाकपा माले
राम भरोस पासवान हत्या कान्ड की भाकपा माले ने किया जांच।

निर्दोष फंसे नहीं दोषी बचे नहीं, उच्चस्तरीय जांच कराये जिला प्रशासन–फूलबाबू सिंह

पिङित परिवार को मिले बीस लाख मुआवजा-गन्गा प्रसाद पासवान

उजियार पुर दिनांक:–06 जुलाई 2022 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी की 07 सदस्यीय टीम ने आज पिङित परिवार ,मुहल्ले के लोगों एवं घटना स्थल पर पहुंच कर डढिया के मजदूर राम भरोस पासवान हत्या कान्ड की जांच की। प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में 07 सदस्यीय जांच टीम में जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह ,फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, गन्गा प्रसाद पासवान, शमीम मन्सूरी, विपिन पासवान एवं राम कॄपाल राय शामिल थे।

जाँच टीम ने सभी लोगों, पिङित परिवार एवं घटना स्थल की जांच-पड़ताल करने के बाद पाया कि जमीनी विवाद के कारण एक सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत निर्दयता पूर्वक गोली मार कर नॄशन्सता पूर्वक हत्या किया गया है। इस हत्याकांड से लोग इतने दहशत में है कि हत्याकांड की पुनरावृत्ति न हो इस डर से राम भरोस पासवान हत्या कान्ड में शामिल वास्तविक लोगों के बारे में बताने से भयभीत है। इस परिस्थिति में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बन जाती है कि न सिर्फ लोगों की सुरक्षा प्रदान किया जाय बल्कि वास्तविक दोषियों को कठोरतम सजा दी जाय।

भाकपा माले की टीम ने मांग किया है कि आनन फानन में निर्दोष लोगों को फँसा कर खाना पूर्ति न हो। टीम ने यह भी मांग किया है कि किसी विशेषज्ञ से सभी विवादित जमीन की जांच कराई जाय एवं एवं उचित कागजात के आधार पर दखल कब्जा कराई जाय जिससे शान्ति व्यवस्था बन सके। अन्यथा घटना की पुनरावृत्ति से इन्कार नहीं किया जा सकता है। भाकपा माले ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जमीनी विवाद को समाधान कराये बगैर दलितों की रक्षा-सुरक्षा नहीं की जा सकती है।

मौके पर हरे कॄष्ण पासवान, राम चन्द्र पासवान, राम जी पासवान, कैलू पासवान, राम जी सदा, मो चाँद, अखिलेश पासवान, अर्जुन पासवान, राजू पासवान,जीबछ पासवान, मनोज पासवान, पप्पू पासवान, सीमा कुमारी, सरोवरी देवी, सुरेन्द्र पासवान, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
प।