दरभंगा:- आइसा के पुर्व राज्य सह सचिव वर्तमान इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि आगामी 12 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर “मनोविज्ञान व गृह विज्ञान” नेट की परीक्षा आयोजित है।

उसी दिन मिथिला विश्वविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष, सत्र:- 2020-2022 की परीक्षा शुरू होने जा रही है। बीएड के 7(b) पेपर का आयोजन भी 12 जुलाई 2022 को होना है। इससे सैकड़ों मनोविज्ञान व गृह विज्ञान की छात्र-छात्राओं को परेशानियों से गुजरना होगा।

इसीलिए इंकलाबी नौजवान सभा, विश्वविद्यालय आलाकमान से यह मांग करता है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेट की परीक्षा को देखते हुए बीएड द्वितीय वर्ष, सत्र:- 2020-2022 की 7(b) पेपर की परीक्षा को छात्रहित में ध्यान रखते हुए आगे तिथि को बढ़ाया जाय।