दरभंगा। दिनांक 6/07/2022 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में मनाई गई । राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींब रखी जा सकती की उक्ति के लिए अपना जान न्योछावर करने वाले भारत माँ के सपूत की जयंती के अवसर पर आज नगर विधायक सह सचेतक संजय सरावगी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी नेता थे। उन्होंने भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में बुलंदियों को छुआ। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में हमेशा हमारे प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। उनकी जयंती पर उन्हें कोटिशः प्रणाम।
अपने संबोधन में केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी, संघर्ष और बलिदान की प्रतिमूर्ति श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर हम आज उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक,देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले, महान शिक्षाविद,प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।उन्होंने भारत की एकता और अखंडता हेतु आजीवन कार्य किया। उनके विचार देश की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर सुजीत मल्लिक, संजीव साह, मनीष खटीक, सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।