पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में सरकार की गलत नीतियों की वजह से सैकड़ों घरों के तोड़ने के खिलाफ आंदोलन के दौरान जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव का तबीयत खराब हो जाने के बाद आज उन्होंने दिल्ली में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में जांच करवाया।

जांच के उपरांत डॉक्टर ने पप्पू यादव को लगभग एक महीने तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। यही कारण है कि अभी उन्हें फिलहाल दिल्ली में ही रुकना होगा। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जायेगी। वैसे इस परिस्थिति में भी बिहार और बिहार की जनता पर उनकी नज़र बनी रहेगी।