दरभंगा, 07 जुलाई, 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में तथा मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणू देवी की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में गत बैठक 14 फरवरी 2022 की कार्यवाही के सभी बिन्दु पर समीक्षा की गयी। दरभंगा हवाई अड्डा के संबंध में सुरक्षा हेतु सी.आई.एस.एफ. की प्रतिनियुक्त कराने हेतु सरकार को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया कि हवाईअड्डा के रनवे विस्तार के लिए 24 एकड़ जमीन का भू-अर्जन किया जा चुका है, जिसे 20 अगस्त तक एयरपोर्ट को उपलब्ध करा दिया जाएगा। शेष 54 एकड़ जमीन एक ही मौजा में है, इस पर तेजी से कार्रवाई चल रही है।

सांसद द्वारा हवाई अड्डा के गेट से टर्मिनल तक अतिशीघ्र शेड बनवाने का निर्देश दिया गया, ताकि यात्रीगण को धूप और वर्षा से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पर एक ही एप्रोन है, इसे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही देश के सभी महानगर एवं धार्मिक स्थलों के लिए यहाँ से उड़ान होनी चाहिए, यह भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
 
बताया गया कि हवाई अड्डा के 2.4 एकड़ में टर्मिनल भवन निर्माण के लिए भरत सरकार द्वारा 37 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था के लिए नाला पर ढ़लाई करके भी पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है।
     
जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि फिलहाल अस्थाई पार्किंग स्थल बन गया है। 
 
हवाई अड्डा के नामकरण तथा मैथिली में उदघोष और लिखावट, मिथिला पेंटिग और मखाना का प्रदर्शन हवाई अड्डा पर करने हेतु प्रस्ताव दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि एन.एच.ए.आई द्वारा दरभंगा से जयनगर के लिए सड़क बनाया जाना है, जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया गया, ताकि हवाई अड्डा विकसित हो सके ।
     
दरभंगा हवाई अड्डा के लिए अपना पुलिस चौकी ओ0पी0 के लिए प्रस्ताव दिया गया।
      
रेलवे के विभिन्न योजनाओं के संबंध में समस्तीपुर मंडल के ए.डी.आर.एम. ने बताया कि दरभंगा के 08 आर.ओ.बी. का निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिनमें 02 आर.ओ.बी. दोनार और म्यूजियम गुमटी तक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा एलिवेटेड कर बनाया जाएगा। शेष आरओबी  रेलवे द्वारा शीघ्र बनवाया जाएगा। इनमें कई आर.ओ.बी. निर्माण प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
 
मधुबनी के माननीय सांसद अशोक यादव ने रेलवे को बिजली हॉल्ट से 250 मीटर का पहुँच पथ बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक नहीं होने की जानकारी दी तथा वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बगल में ही पूर्व का एक गुमटी जिसपर फाटक लगा है, उधर से रास्ता चालू किया जा सकता है।
     
माननीय सांसद, दरभंगा द्वारा रानीपुर के पास हॉल्ट बनवाने का प्रस्ताव दिया गया।
  
माननीय सांसद ने कहा कि दरभंगा के सभी रेलवे पर मैथिली भाषा का प्रयोग किया जाए। हसनपुर-कुशेश्वरस्थान रेल लाईन का निर्माण जल्द हो। लहेरियासराय को आदर्श स्टेशन तथा दरभंगा को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाए।
       
केवटी के माननीय विधायक द्वारा हरिहरपुर में हॉल्ट बनाने का प्रस्ताव दिया गया।
 
एन.एच.ए.आई. द्वारा बताया गया कि मझौली से चरौत तक 533 करोड़ की लागत से तथा आमस-दरभंगा सड़क 1600 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाना है।
      
नगर विधायक द्वारा बेला मोड़ से डी.ए.भी. स्कूल, सकरी तक 03 किलोमीटर सड़क इस रोड से जोड़ने तथा उस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रस्ताव दिया गया।
 
सांसद, मधुबनी द्वारा एन.एच पर विभिन्न पुलों के पास सड़क की जमीन पर मिट्टी भरने एवं अवैध निर्माण की जानकारी दी गयी।
     
नगर विधायक द्वारा सुन्दरपुर के समीप अंडरपास को चालू करवाने का प्रस्ताव दिया गया और बताया गया कि इस स्थल पर प्रायः दुर्घटना होती है। साथ ही नमामि गंगे के अंतर्गत सीवरेज टी्रटमेन्ट प्लान बनाने के लिए जमीन की जरूरत है, उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। सांसद महोदय ने बहादुरपुर में केंद्रीय विद्यालय के लिए चिन्हित जमीन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा-01 के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत उनके डिवीजन में 27 योजनाएँ ली गयी हैं, जिनमें 09 पूर्ण कर लिए गए हैं, 18 पर काम चल रहा है।
समीक्षा के दौरान जिला परिषद् के माननीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बहेड़ी प्रखण्ड के हावीडीह पंचायत अन्तर्गत कमलपुर-दुर्गीचक कटवासा में नदी के किनारे बसे गाँव के समीप कटाव हो रहा है, जहाँ कटाव निरोधक कार्य की जरूरत है।
 
सांसद, मधुबनी द्वारा बताया गया कि मिठुनियाँ-गौराही पंचायत में एक पुल क्षतिग्रस्त है, ग्रामीण कार्य विभाग इसे मरम्मति करवाए। करथुआ में 500 मीटर में पी.सी.सी. निर्माण कार्य शेष है। उन्होंने एम.आर. के तहत किये जाने वाले सभी कार्य की गुणवत्ता की जाँच करवाने की भी माँग की।
 
अलीनगर के विधायक ने बताया कि गोसाईपुर के जर्जर सड़क की मरम्मति की आवश्यकता है। साथ ही पकड़ी चौक से लक्ष्मीपुर तक के सड़क में भी काम करवाने की जरूरत है। समैला-नयागाँव अवस्थित पुल पर दोनों ओर से पहुँच पथ छूटा हुआ है, जिसका निर्माण आवश्यक है।
 
ग्रामीण कार्य विभाग, बेनीपुर द्वारा बताया गया कि उनके डिवीजन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 15 योजनाएँ ली गयी हैं, जिस पर 05 में निविदा का प्रकाशन हो गया है।
      
ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के लिए 22 सड़क, जो 160 किलोमीटर का है, का प्रस्ताव भेजा गया है।
 
समीक्षा के दौरान माननीय सांसद, मधुबनी ने बताया कि पचाढ़ी-छतवन पथ में मनसारा के समीप एक पुल की आवश्यकता है।
      
विधायक, बेनीपुर ने बताया कि कनघुरडीह से दरभंगा सड़क के बीच के कुछ दूरी में निर्माण छूटा हुआ है, इस पर निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने एम.आर. से बनी सड़कों की जाँच कराने की माँग की।
 
बैठक में डी.डी.एम नबार्ड द्वारा बताया गया कि आधारभूत संरचना के विकास के लिए नबार्ड के सहयोग से जिले में 98 योजना चलायी जा रही हैं। साथ ही जल-जीवन-हरियाली योजना में भी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
 
संस्था विकास योजना के अन्तर्गत घनश्यामपुर, किरतपुर में चल रहे कमला एफ.टी.ओ., जो देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, समूह द्वारा अत्यधिक संख्या में बकरी पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नबार्ड द्वारा गाँव में मार्ट बनाया जाना है। इसके लिए 1760 वर्गफीट जमीन की आवश्यकता है। इसमें नबार्ड द्वारा 15 लाख रूपये की सहायता दी जायेगी।
 
सांसद, दरभंगा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर गाँव के पूर्व में चलने वाले हाट में इसका निर्माण करवाने का सुझाव दिया गया।
 
रेलवे की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मखान उत्पाद के निर्यात के लिए रेलवे को विशेष सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
      
समस्तीपुर रेल मंडल के ए.डी.आर.एम. ने बताया कि रेलवे स्वंय ऐसे लोगों की तलाश कर रही है। मखान के निर्यात के लिए उन्हें रियायत एवं विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने इसके लिए व्यपारियों को सम्पर्क करने हेतु सिनियर डी.सी.एम. का मोबाईल नम्बर – 9771428950 एवं अपना मोबाईल नम्बर – 9771428001 प्रदान किया। माननीय सांसद, दरभंगा द्वारा इस नम्बर को प्रसारित करवाने का निर्देश दिया गया। 
 
बैठक में यह भी बताया गया कि मखान उत्पादन के लिए प्रति हेक्टर 75 हजार रूपये सहायता राशि सरकार की ओर से किसानों को मिलती है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत मखान उत्पाद के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर स्टॉल संस्थापित करवाने के निर्देश दिये गए।
 
बैठक में बी.एस.एन.एल., आकाशवाणी, खादी ग्राम उद्योग, आई.टी. पार्क, मिथिला शोध संस्थान, तारामंडल की भी समीक्षा की गयी।
 
बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, डी.आर.डी.ए. निदेशक गणेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।