प्रेमचंद जयंती समारोह के आयोजन समिति की बैठक आज 7 जुलाई 2022 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में प्रो धर्मेंद्र कुमर की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वप्रथम कमिटी का पुनर्गठन किया गया। 15 सदस्य कमिटी के संरक्षक प्रो विद्यानाथ झा,प्रो धर्मेंद्र कुमर, प्रो राजेन्द्र साह,अध्यक्ष प्रो० चंद्र भानु प्रसाद सिंह और सचिव डॉ लाल कुमार को चुना गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन 21 अगस्त 2022 जबकि बाल वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक विविध बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा।बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए 1 अगस्त 2022 तक पंजीयन होगा। जिसकी प्रक्रिया 12 जुलाई 202 से प्रारंभ होगी।गौरतलब है कि 31जुलाई को प्रेमचंद जयंती समारोह नरगौना परिसर में आयोजित होगा।

प्रेमचंद जयंती के मुख्य समारोह दो चरणों में होगा प्रथम चरण में “प्रेमचंद साहित्य” विषय पर परिचर्चा होगी और दूसरे चरण में बौद्धिक प्रतियोगिताओं का विषय पर चर्चा होगी।दूसरे चरण में बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।गौरतलब है कि उक्त अवसर पर प्रकाशित होने वाली *जन सरोकार* पत्रिका के लिए 15 अगस्त 2022 तक विद्वान तथा साहित्यकारों से आलेख आमंत्रित किया गया है।

इस मौके पर साहित्यकार डॉ हीरालाल सहनी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्या नाथ झा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र साह, प्रो मुनेश्वर यादव,इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो नैयर आजम, प्रो प्रभाष चंद्र मिश्र, डॉ मंजर सुलेमान, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ अखिलेश कुमार,श्री महाकान्त प्रसाद,डॉ जमील हसन,धर्मेंद्र दास, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, रूसो सेन गुप्ता, छवि कुमार, मनोज कुमार, हरे राम,दुर्गानंद ठाकुर, नीलकमल चौधरी आदि उपस्थित थे।

बैठक में आयोजन समिति के सचिव डॉ लाल कुमार ने स्वागत भाषण के साथ भावी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि मुजाहिद आजम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।