भरवाड़ा बाजार के पतंजलि गोदाम का ताला काट कर 7 लाख के उपयोगी सामान की चोरी

-बोलेरो से आए आधा दर्जन बदमाश की गतिविधि कैमरे में कैद
-व्यवसायी संघ ने उच्च स्तरीय जांच की रखी मांग।
-सनहपुर पुलिस पिकेट से सौ गज पहले हुई घटना।

दरभंगा जिला के सिंहवाङा थाना के भरवाड़ा मुख्य बाजार में स्थित हर हर महादेव गल्ला स्टोर्स के पतंजलि गोदाम के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए के सामान की चोरी की गई है।बोलेरो पर सवार आधा दर्जन बदमाशों द्वारा मेन गेट पर लगे पांच ताला को कटर मशीन से काटने,दो कैमरा को क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश व सामान चोरी करने बिहार ले जाने की सभी गतिविधि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सहायक दारोगा शंभू ठाकुर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है।होल सेल दुकान से पतंजलि घी,सरसों व रिफाइन तेल,पेस्ट, चावल,सहित लगभग 7 लाख के उपयोगी सामग्री बदमाशों ने अतरबेल भरवाङा पथ किनारे लगे पिकअप वैन पर लोड कर भागने में सफल रहा है।

एजेंसी संचालक अनिल कुमार ने बताया कि 6 जुलाई की रात आठ बजे प्रतिष्ठान को बंद कर सुबह आठ बजे घर से वापस पहुंचे तो ऐजेंसी मुख्य व अंदर गेट व गोदाम के सभी ताले टूटे हुए थे। दुकान के अंदर जहां-तहां सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने महंगे ब्रांड की चावल, चाय पत्ती,घी सहित सहित लगभग 6-7 लाख का कीमती सामान गायब कर दिया है।

मुख्य सड़क पर अवस्थित प्रतिष्ठान के सामने दो बजे रात में बोलेरो व पिकअप लगा कर चोरी की इस भीषण घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश्वर साह महादेव सचिव ऐहतेशाम रिजवी व स्वर्ण कार संघ के अध्यक्ष शंभू ठाकुर ने जिला व स्थानीय प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर कहा है कि घटनास्थल से महज सौ गज की दूरी पर सनहपुर पुलिस पिकेट रहने के बाद इस तरह की घटना होना चिंता की बात है।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल कर घटना में शामिल चोर की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।तकनिकी जांच के माध्यम से सीसीटीवी में कैद बदमाश को दबोचा जाएगा।