दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के कार्य से विवि के छात्र छात्रायें विभिन्न जिलों से रोज यहाँ अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन परीक्षा विभाग के पास इस कड़ी धूप में उन्हें बाहर घण्टों प्रतीक्षा करने के लिए रोक दिया जाता है। जिससे रोज किसी न किसी छात्र छात्रा एवं उनके परिजनों का तबियत खराब हो जाता है।
ज्ञात हो कि पूर्व में परीक्षा विभाग में जाने का रास्ता बरामदे की तरफ से हुआ करता था, जहां बैठने के लिए कुर्सियां भी लगी हुई थी। वर्तमान में बरामदे के तरफ से सभी की आवाजाही बंद कर दी गयी है और विवि प्रांगण के तरफ निकलने वाले गेट को खोल दिया गया है जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दर्जनों छात्र छात्रायें जो विभिन्न जिलों से पार्ट 2 रिजल्ट में त्रुटि सम्बंधित मामलों को लेकर आये थे उन्होंने कहा कि इस तपती धूप में इतने दूर से आने के बावजूद भी शेड की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के प्रति हीन भावना से ग्रसित है। जल्द यहां शेड की व्यवस्था की जानी चाहिए।
08 Jul 2022