दरभंगा। सी एम साइंस कॉलेज एवं आकाशवाणी के दरभंगा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को AIRनेक्स्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कामेश्वर भवन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर तैयार मेधा सूची में शामिल प्रतिभागियों को आकाशवाणी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
मौके पर प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि आकाशवाणी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना छात्रों के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में कारगर कदम साबित होगा। आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी अमरनाथ प्रसाद ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा स्वर को प्रसारण से जोड़कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए।
मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार झा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और इसमें छात्रों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता के बाद चार सदस्यीय टीम द्वारा सर्वसम्मति से संजना सिंह को प्रथम, अमन कुमार झा को द्वितीय तथा आदित्य माधव को तृतीय स्थान के लिए चुना गया।
इन छात्रों की शनिवार को आकाशवाणी दरभंगा में रिकॉर्डिंग होगी। जिसका प्रसारण बिहार के सभी आकाशवाणी केंद्र से किया जाएगा। साथ ही इनको प्रसार भारती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा।
इस अवसर पर आकाशवाणी दरभंगा के प्रसारण अधिशासी बिनीत कुमार ठाकुर व मितेश कुमार मिश्रा, उद्घोषक विपिन कुमार राय व गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव सहित प्रतिभागी के रूप में पंकज कुमार, शंभू कुमार, राजेश कुमार सिंह, दयानंद कुमार, आरती आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।