सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे पुरस्कृत।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के आयोजन को ध्यान में रखते हुए सीएम साइंस कॉलेज में 19 से 23 जुलाई तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को 5 अगस्त को विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षकों की बैठक में ली गई।
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धा के लिए अलग-अलग प्रभारी एवं समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसमें क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 19 जुलाई को किया जाएगा, जिसका प्रभारी डॉ अजय कुमार ठाकुर व डॉ निधि झा को बनाया गया है।
इसी तरह 20-21 जुलाई को आयोजित होने वाले वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का प्रभारी डॉ दिनेश प्रसाद साह एवं डॉ युगेश्वर साह को बनाया गया है। इसी दिन महाविद्यालय परिसर में शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसके आयोजन की कमान डॉ खालिद अनवर, डॉ पूजा अग्रहरि एवं कुमार राजर्षि को सौंपी गई है।उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयक मैथिली में स्क्रिप्ट लेखन की प्रतियोगिता 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जबकि 23 जुलाई को नुक्कड़ नाटक की प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।
इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन की कमान डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ सुषमा रानी एवं प्रवीण कुमार झा को दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए एक समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें डॉ सत्येंद्र कुमार झा, डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डॉ नेहा वर्मा, डॉ पूजा अग्रहरि एवं प्रवीण कुमार झा को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय स्तर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है।