दरभंगा। स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र 2019-22 के ऐसे परीक्षार्थी, जिनके परीक्षाफल में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा वे यदि आवेदन पत्र के साथ प्रवेश पत्र एवं अंक पत्र की छायाप्रति विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा कर दिए हैं तो उन्हें बार-बार विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षाफल प्रकाशन हेतु परीक्षा विभाग गंभीरता से निरंतर कार्य कर रहा है तथा उनके संशोधित परीक्षाफल विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के आदेश से विभाग पूरी संजीदगी से ऐसे छात्रों के कार्यों के प्रति संकल्पित है तथा यथाशीघ्र उनके संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित कर दिए जाएंगे, ताकि ऐसे छात्रों के सत्र में विलंब न हो।