दरभंगा। एनएच 57 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई भीषण टक्कर जिसमें बाइक पर सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही एक 9 वर्ष की बच्ची घायल हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सूरज चौपाल 22 एवं दिलीप चौपाल 18 वर्ष है। वहीं घायल बच्ची निशु कुमारी 9 वर्ष का पांव टूट गया उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि सूरज चौपाल 22 वर्ष पिता हीरालाल चौपाल एवं दिलीप चौपाल 18 वर्ष पिता हरीनाथ चौपाल थाना भालपट्टी ओ0 पी0 क्षेत्र के अपने घर भालपट्टी से ससुराल तेजौल गांव मुजफ्फरपुर अपने स्प्लेंडर गाड़ी से जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया।

जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवक की मृत्यु हो गई। उसी गाड़ी पर सूरज चौपाल की साले की लड़की निशु कुमारी भी सवार थी जिस की जान बच गई पांव टूट गया और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी हम लोगों को फोन पर माध्यम से मिला और हम लोग भागे भागे डीएमसीएच आए तो यहां देखा कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है आगे की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू खान ने बताया कि जहां आज इस दो बच्चे की मृत्यु हुई है वहा पर 24 घंटे में 4 घटना हो चुकी है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है और लगातार हो रहा है घटना को रोकने की कही से भी कोशिश नहीं की जा रही है यह प्रशासन के इस रवैया से जनता मे काफी आक्रोश और इस तरह प्रशासन सुस्ती दिखाती रही तो आगे भी कई घटना होने की संभावना है।

लोगों ने बताया कि प्रशासन को अविलंब इस पर कार्यवाही कर इस तरह की दुर्घटना को रोकने का कार्य किया जाए। आप पीड़ित परिवार को सरकारी घोषणा अनुसार लाभ दिया जाए मौके पर मोनू खाँ ललित चौपाल अनिल चौपाल रामनाथ चौपाल बबलू चौपाल रंजीत चौपाल राम भगत चौपाल विश्वनाथ चौपाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।