श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू हो इस बात की मांग को लेकर पिछले दिनों ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात किया था जिसमें उन्होंने कहा था की परफॉर्मा महाविद्यालय को भेज दिया गया है महाविद्यालय उस प्रफार्मा को फुल फील करके दे दे जिससे कि पीजी की पढ़ाई की शुरुआत होगी।
इस बाबत अभी तक महाविद्यालय द्वारा पहल नहीं करना प्राचार्य की मानसिकता पीजी की पढ़ाई महिला महाविद्यालय में नहीं हो को दर्शाता है। हमारा संगठन महाविद्यालय प्रशासन को 5 दिन का समय देता है अगर 5 दिन में सारे परफॉर्मा को भरकर विश्वविद्यालय में नहीं भेजा गया तो हमारा संगठन महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा प्राचार्य के घेराव के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय जिले का एकलौता छात्राओं का महाविद्यालय जहां पीजी की पढ़ाई की सख्त जरूरत है इस मामले में किसी भी तरह की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान छात्रा नेत्री अरूबा खान एवं तान्या वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पीजी की पढ़ाई को लेकर हमारा संगठन लगातार महाविद्यालय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन से संघर्ष कर रहा है,जब तक पीजी की पढ़ाई नहीं होती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा,उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का कॉलेज है और सुरक्षा के दृष्टिकोण महिला कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की अति आवश्यकता है लेकिन इस मामले में प्राचार्य की चुप्पी से किसी भी तरह का घटना कैंपस के अंदर घट सकती है। इसीलिए हमारा संगठन मांग करता है कि अविलंब श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था करें।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय गोलंबर की से पूनम कुमारी एवं नीति रितु कुमारी के नेतृत्व में महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई अभिलंब शुरू करना होगा, महिला कॉलेज में अस्थाई सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करनी होगी सहित विभिन्न शैक्षणिक गगनभेदी नारे लगाते हुए छात्राओं का हुजूम प्राचार्य कक्ष में घुसकर प्राचार्य से अपने मांग संबंधित सवाल जवाब करने लगे।
इस बाबत प्राचार्य विमल कुमार पाठक ने कहा कि कॉलेज प्रशासन 10 दिन के अंदर विश्वविद्यालय को मांग संबंधी पत्र भेज दिया जाएगा और 5 दिन के अंदर सेक्यूरिटी गार्ड की भी व्यवस्था की जाएगी इसके बाद छात्राओं का आंदोलन समाप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान दीपा कु कुमारी प्रीति कुमारी, रोजीना, प्रियंका,निशा,आरजू,सहरीना,मजहबी,काजल,रानी,लक्ष्मी,रूचि इत्यादि थे।
11 Jul 2022