दरभंगा के अलीनगर स्थित दो घर से एलटी F1 एवं विश्वविद्यालय थाना के सहयोग से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित सोफिया शराब बरामद किया गया। जिसमें पहला आरोपी शंकर महतो पिता डोमू महतो के घर से 240p मामा श्री सोफिया एवं रितिक महतो पिता दिलीप महतो के घर से 141p नेपाल निर्मित सोफिया बरामद किया गया। इस छापेमारी में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई मगर दूसरा भागने में सफल रहा। आगे की कार्रवाई एवं छानबीन जारी है।