दरभंगा।मब्बी थाना ओपी के क्षेत्र करकौली से श्याम कुमार महतो पिता जगदीश महतो के घर से गुप्त सूचना के आधार पर एलटी F1 एवं मम्मी ओपी थाना के द्वारा नेपाल निर्मित सोफिया 300ml 158 पीस 45 लीटर एवं चुलाई शराब 8 लीटर बरामद किया गया। साथ ही एक व्यक्ति श्याम कुमार महतो को हिरासत में लेकर थाना के हवाले कर दिया गया।
11 Jul 2022