दरभंगा । जी हाँ यह बड़ी खबर दरभंगा के मब्बी थाना अंतर्गत NH57 पर हुआ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक में ज़बरदस्त टक्कर मार दिया। इस टक्कर में बाइक पर सवार 2 आदमी बुरी तरफ़ ज़ख़्मी हो गए हैं। जिसमें एक की हालत बहुत गंभीर है। इन्हें आनन फ़ानन में मब्बी थाना की पुलिस इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक आदमी की हालत काफ़ी नाज़ुक है।स्थानीय लोगों के अनुसार सवारी बिठाने के चक्कर में बस चालक अक्सर दुर्घटना कर बैठते हैं।