-7 एडवांस लाइफ सर्पोट एंबुलेंस तथा 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
-13 प्रखंडों सहित सदर अस्पताल को 3 एंबुलेंस मिले
समस्तीपुर, 12 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधुनिक संरचनाओं को बेहतर बनाने में एंबुलेंस सेवा को भी शामिल किया गया है। इस क्रम में डीडीसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला को कुल 7 एडवांस लाइफ सर्पोट एंबुलेंस तथा 10 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये हैं। सदर अस्पताल को 3 एंबुलेंस दिये गये हैं।
इनमें दो एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस तथा एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं।जिला के 13 प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अनुमंडलीय अस्पताल को नये एंबुलेंस मुहैया कराया गया है। एंबुलेंस प्राप्त करने वाले अन्य प्रखंडों में रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी, ताजपुर, हसनपुर, पूसा, सिंधिया, उजियारपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, सरायरंजन, मोहद्दीनगर आदि शामिल हैं। पुराने एंबुलेंस को हटा कर नये एंबुलेंस के इस्तेमाल से मरीजों को काफी सहू लियत होगी।
जरूरतमंदों के लिए आकस्मिक सुरक्षा कवच होगी एंबुलेंस:
जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधुनिक सरंचनाओं में इजाफा करते हुए लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने की कवायद जारी है। इस कवायद में एंबुलेंस सेवा को भी शामिल किया गया है। खराब एंबुलेंस को हटाकर अब जिला में नये एंबुलेंस लाये गये हैं। इनमें दो तरह के एंबुलेंस शामिल हैं जिनमें एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ है जबकि दूसरे प्रकार के एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधाएं हैं। अत्याधुनिक उपकरण युक्त नये एंबुलेंस जरूरतमंदों के लिए आकस्मिक सुरक्षा कवच साबित होगी।सभी नये एंबुलेंस की सेवा जल्द बहाल करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।
डीपीएम सोरेंद्र दास ने बताया नये एंबुलेंस की मदद से मरीजों के स्वास्थ्य केंद्रों तक आनेजाने में काफी मदद मिलेगी। नये एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से आकस्मिक स्थिति में मरीजों की जान बचाने में भी मदद मिलेगी। मरीजों को पुराने एंबुलेंस से छुटकारा मिलेगा। पूर्व में केयर इंडिया द्वारा एंबुलेंसों का असेस्मेंट कर इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को दी गयी थी। इसके बाद नई एंबुलेंस लेने की प्रक्रिया पूरी की गयी। नये एंबुलेंस की प्राप्ति से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा।
जरूरी दवाओं तथा अन्य उपकरणों से लैस है एंबुलेंस:
एडवांस तकनीक व उपकरणों से लैस एएलएसए एंबुलेंस में आॅक्सीजन,वेंटीलेटर, मल्टीपारा मॉनिटर एवम इमरजेंसी दवाओं के साथ तथा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ मौजूद होंगे। एंबुलेंस की सुविधा सभी प्रकार के मरीजों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है। गर्भवती महिलाओं के एंबुलेंस द्वारा उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाने या उन्हें घर पहुंचाने की सुविधा है।इसके साथ ही आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंस की सुविधा आमजन को मिल सकेगी। एंबुलेंस के लिए 102 टॉल फ्री नंबर पर दी जानी है। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मिल जाती है।
मौके पर भीबीडीसीओ डॉ विजय कुमार आरबीएसके डिस्टिक कोऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार डीसीक्युए डॉ ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित थे।