दरभंगा, 12 जुलाई 2022 :- जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में तालाब बचाव समिति की हुई बैठक।बैठक में समिति के सदस्य विवेकानंद झा द्वारा बताया गया कि जिले के तालाबों को सुरक्षित रखने हेतु 15 अगस्त एवं 02 अक्टूबर को तालाबों के समीप कार्यक्रम निर्धारित किया जा सकता है।

साथ ही शहरी क्षेत्र के तालाब की सुरक्षा के लिए नगर निगम के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को 75 अमृत सरोवर के साथ जिले के प्रत्येक पंचायत के एक बड़े तालाब पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया।
     
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रत्येक पंचायत के लिए एक समिति का गठन कर लिया जाए, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी को भी रखा जाए।15 अगस्त के दिन उस स्थल के सबसे वरीय जनप्रतिनिधि या सबसे सम्मानित व्यक्ति से झंडोत्तोलन करवाया जाए।
   
समिति द्वारा तालाबों को बचाव को लेकर अन्य जिलों में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि से दरभंगा में भी कराया जा सकता है।