देवघर, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रामशंकर पंडित की अध्यक्षता में प्रजापति कावरिया सेवा शिविर का उद्घाटन देवघर रेलवे स्टेशन के निकट मुख्य कावरिया पथ पर किया गया है। मुख्य अतिथि देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रीता चौरसिया, BPHO के प्रदेश अध्यक्ष मनभरन पंडित, निवर्तमान पार्षद आशीष पंडित पूर्व पार्षद सुमन पंडित मोहन कुम्भकार, सफाई निरीक्षक अजय पंडित सरपंच श्रीधर पंडित उपस्थित थे।

साथ ही इस मौके पर अर्जुन कुम्हार, महादेव कुम्हार, प्रकाश बाबा, नीरज कुमार, रंजीत कुमार , उमा शंकर पंडित, गोपाल पंडित, आर्मी मनोज, पूनम प्रकाश सिंह, नीमा पंडित, जितेंद्र पंडित युवा छात्र संगठन के अध्यक्ष कुंदन कुमार छात्र राजद सुरेश यादव, शिव कुमार, मनोहर कुमार , नकुल राज, राम कुमार,सुरेश पंडित, धीरेंद्र भारती, यदुवंशी सेना प्रमोद यादव, दिलीप कुमार, सिबेन्दू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

प्रजापति कावरिया सेवा शिविर में पूरे सावन माह के लिए कावरियों के बीच मिनेरल वाटर, नीबू पानी, शर्बत, फल, जूस, चाय दवाई इत्यादि का वितरण किया जाएगा। 2015 से लगातार प्रजापति समाज के सहयोग से कावरिया सेवा शिविर लगाया जा रहा है।