दरभंगा हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के चंदन पट्टी से लेकर सुरहाचट्टी तक दोनों तरफ हटाया जाएगा 21 जुलाई को अतिक्रमण। स्थानीय लोगों को दिया गया है जागरूक।
माइकिंग से इस दौरान हायाघाट प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अंकुर कुमार अंचलाधिकारी कमल प्रसाद, अशोक पेपर मिल थाना के प्रमोद राम मौजूद रहे हैं। अगर यह लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो इनका अतिक्रमण जेसीबी से हटा दिया जाएगा।