दरभंगा। सी एम कॉलेज, दरभंगा तथा यूथ पीस फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 जुलाई, 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में “SUCCESS & YOU” विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र- छात्राएं सादर आमंत्रित हैं।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल करेंगे, जबकि अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश महाविद्यालय के बर्सर सह कार्यशाला के संयोजक डा आर एन चौरसिया करेंगे। वहीं यूथ पीस फाउंडेशन के लोकल इवेंट कोऑर्डिनेटर श्री अजय नागवंशी विषय वस्तु एवं कार्यशाला के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर प्रेरक वीडियो, मोटिवेशनल स्टोरी, प्रतिभागियों से वार्तालाप तथा अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यशाला में आगामी 18 से 31 जुलाई, 2022 के बीच विश्वविद्यालय स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर सी एम कॉलेज में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु पंजीयन प्रपत्र भी छात्र- छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा।