ध्वस्त कानून व्यवस्था दुरूस्त करे सरकार-दिलीप कुमार राय
किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर 03 अगस्त को होगा प्रखंड पर प्रदर्शन-सुनील कुमार राय

वारिसनगर दिनांक 16/07/2022, अखिल भारतीय किसान महासभा वारिस नगर प्रखंड कमिटी की बैठक आज रघुनाथ पुर में सुनील कुमार राय के आवास पर राम पुकार राय की अध्यक्षता में एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक में 12 पन्चायतो में 5000 हजार किसानों को अखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्य बनाने, पन्चायत एवं प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने एवं 03 अगस्त 2022 को वारिसनगर प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने, ध्वस्त हो चुके कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, किसानों के सभी फसलों का लाभकारी मूल्य गा रन्टी करने, सस्ते दर पर खाद बीज एवं कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध कराने, सभी किसानों को पैक्स का सदस्य बनाने, पैक्सो में लूट और अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने सहित अन्य मान्गो को लेकर प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शनकरने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों सन्कटो के दौर से गुजर रहा है। देश की ढहती अर्थ व्यवस्था और बढती महंगाई से लोग हताशा और निराशा भरी जिंदगी जीने को विवश है। प्रशासन के समानांतर अपराधियों का शासन कायम होता जा रहा है। करीब दो महीने से प्रति दिन हत्या, अपहरण, गैंगरेप रोजमर्रे की घटना बन चुकी है फिर भी सुशासन की सरकार है।

बैठक में प्रखंड सन्योजक सुनील कुमार राय, देवेन्द्र ठाकुर, दिनेश राय, चन्देश्वर यादव, विजय कुमार साह, कैलू पण्डित, सन्जीत पासवान, सनोज कुमार, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।