किसानों को अबतक कॄषि विद्युत ट्रांसफार्मर क्यों नहीं मिला-दिलीप कुमार राय
किसानों की हर समस्या को लेकर करेंगे अगस्त में प्रखंड पर धरना प्रदर्शन -महेश कुमार सिंह
10000 हजार किसानों को सन्गठन में करेंगे भर्ती-नन्द कुमार

विभूति पुर,17 जुलाई 2022, अखिल भारतीय किसान महासभा विभूति पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज चोरा-टभका पन्चायत के सैदपुर में नन्द कुमार की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार एवं दिलीप कुमार राय के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है। बैठक में सन्गठन का 10000 दस हजार किसानों को सदस्य प्रखंड के सभी पन्चायतो में बनाने का जहाँ निर्णय लिया गया है।

वहीं सभी किसानों को पैक्स का सदस्य बनाये जाने, प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करने, सभी पन्चायतो में कॄषि विद्युत कनेक्शन देने, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं को उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराने एवं इनके बढते कीमतों पर रोक लगाने सहित अन्य मान्गो को लेकर अगस्त महीने में प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अपनी पून्जीवादी नीतियों को लागू करने के लिए कम्पनी राज के माध्यम से किसानों को गहरे सन्कट में डाल दिया है। आज तक किसानों को अपने उत्पादित फसलों का मूल्य निर्धारण का अधिकार नहीं मिला जबकि पून्जीपतियों को यह अधिकार प्राप्त है। केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ पक्षपात नीति अपना रही है।

बैठक में प्रखंड सन्योजक महेश कुमार सिंह, चन्दन कुमार, जितेन्द्र महतो, दिलीप कुमार, लक्ष्मी महतो, रामाश्रय प्रसाद, भोला चौधरी, दिनेश प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।