सैकड़ों की संख्या में लोगो का किया गया मुफ्त इलाज।
सोनकी एपीएचसी चालु करने को लेकर 30 अगस्त को किया जाएगा आंदोलन की शुरुवात।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन और पालिका विनायक हॉस्पिटल पटना के तत्वाधान में सोनकी पंचायत के हाई स्कूल में निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की पूरी जानकारी देते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने बताया की संगठन के द्वारा प्रत्येक रविवार को निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य ये है की समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोग जो पैसों के अभाव के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे लोग जो अपने काम, नौकरी के कारण अपना जाँच इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे लोगो तक निशुल्क स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो यही इस शिविर का मुख्य उदेश्य है। इसके साथ ही आज के आयोजन के बाद सोनकी एपीएचसी चालु करने को लेकर भी आंदोलन की घोषणा की गयी हैं।
कार्यक्रम की शुरूवात एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज सदर जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार चौपाल, सोनकी पंचायत के मुखिया बैजनाथ मण्डल, पूर्व सदर जिला पार्षद रामबाबू चौपाल,वार्ड मेंबर तरुण कुमार लाल देव, वार्ड मेंबर छोटे बैठा,पालिका विनायक हॉस्पिटल के डॉक्टर पियूष, कॉर्पोरेट मैनेजर प्रेम कुमार, घोड़घट्टा पंचायत समिति सुजीत, सोनकी पंचायत वार्ड मेंबर लाल बहादुर शास्त्री, आदि लोगो ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात किया। जिसके बाद 30 अगस्त तक सोनकी एपीएचसी चालु करने को लेकर कार्यक्रम में घोषणा कर सिविल सर्जन को अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही यह भी कहा कि अगर 30 अगस्त तक पंचायत में स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं होता हैं सोनकी एपिचिसी पूर्णतः चालु नहीं होता हैं तो हमलोग गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर 30 अगस्त को सिविल सर्जन के कार्यालय को घेरने का काम काम करेंगे जिसके लिये शिविर में उपस्थित सभी लोगो ने अपनी सहमति दिखायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 300 लोगों का इस शिविर में मुफ्त इलाज और दवा उपलब्ध किया गया। साथ ही यह भी कहा कि आगे भी दरभंगा के विभिन्न जगहों पर निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। और लोगो तक मुफ्त स्वास्थ व्यस्था का लाभ पहुंचाया जाएगा। मेडिकल टीम में नर्सिंग स्टाफ पूनम कुमारी व नेहा कुमार सीनियर नर्सिंग इंचार्ज शशि कुमार शामिल रहे। जबकि वार्ड मेंबर चन्दन कुमार राय, संगठन के नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास, एमएसयू सदस्य विकाश चौधरी, अंकित आज़ाद, वार्ड मेंबर शिव कुमार पंडित, श्याम पासवान, सोनकी सरपंच त्रिवेणी मण्डल, वार्ड मेंबर रंजीत यादव, सिद्दू साह,शिव शंकर कुमार समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।