नयी दिल्ली, 17जुलाई। देश के पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें –रामनाथ विद्रोही। उन्होंने कहा कि देश भर के पत्रकारों द्वारा 18.जुलाई को पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने, सेव यूएनआई, पीआईबी के एक पदाधिकारी के मनमाने ढंग से कार्य करने और सैंकड़ो पत्रकारों का पीआईबी नवीकरण लम्बे समय से रोकने, तथा अन्य मांगो को लेकर होने वाली प्रदर्शन का आ ई जे ए पूर्व में ही समर्थन कर गत 5 जुलाई को दिल्ली बैठक में स्वम भाग लेकर अपनी भागीदारी निभा चुका हूँ !

हमे गर्व है की आईजेए की दिल्ली में दमदार और असरदार उपस्थिति है और ज्वाईंट फोरम का सहयोगी है!ज्वाईंट फोरम के साथियों ने स्यास्थ्य कारणों से हमे स्वम भाग नहीं लेने की छूट दी है !लेकिन आईजेए के दिल्ली हरियाणा एनसीआर के साथी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे है!

मै सरकार से भी अपील करूंगा की वे देश के पत्रकारों पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा क़ानून का गठन कर पुरे देश ने लागू करे।