दरभंगा, 18 जुलाई 2022 :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् जाले एवं नगर पंचायत, घनश्यामपुर तथा प्रखझड विकास पदाधिकारी, जाले एवं घनश्यामपुर को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि नवगठित नगर परिषद्, जाले के वार्ड संख्या1 से 25 तक एवं नगर पंचायत घनश्यामपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड संख्या 1 से 14 तक के (वार्डों) के गठन के पश्चात् वार्डों की सूची के प्रारूप प्रकाशन हेतु विहित प्रपत्र – 06 को संबंधित नगरपालिका के कार्यालय एवं नगर निकाय क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा प्रकाशन की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
19 Jul 2022