दरभंगा, 18 जुलाई 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में रोजगार प्राप्ति के लिए कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण प्रदान करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न संस्थानों में युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। जिनमें आत्मा, आर. शेट्टी, कृषि विकास केन्द्र, आई.टी.आई., पॉलटेकनिक कॉलेज, जी.एन.एम., ए.एन.एम. ट्रेनिंग कॉलेज, शिक्षक प्रशिक्षक कॉलेज, जिला उद्योग केन्द्र सहित उच्च प्रशिक्षण संस्थान यथा – मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज सहित अनके महाविद्यालय शामिल हैं। साथ ही जिला स्तर पर प्रत्येक प्रखण्ड में कौशल विकास केन्द्र, जीविका उपलब्ध है, यहाँ रोजगार व स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
जिलाधिकारी ने युवकों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करनेवाली विभिन्न संस्थानों के आँकड़ा संग्रहित करते हुए दरभंगा जिला के लिए एक कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश जिला नियोजन पदाधिकारी को दिया।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला नियोजन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (आत्मा) पुणेन्दु नाथ झा, डी.पी.एम. (जीविका) मुकेश तिवारी सिधांशु एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
19 Jul 2022