आज 19 जुलाई, को मिथिला स्टूडेंट यूनियन , बहेड़ी द्वारा आयोजित आमरण अनशन BDO , स्वास्थ्य प्रभारी व थानाध्यक्ष के मध्यस्थता के बीच सफल हुआ। तमाम मांगो पर साकारात्मक लिखित पत्र प्राप्त हुआ ।

जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि – 5 स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की उपलब्धता होगी । पंचायत एवं आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को हर तरह का इलाज कराना सुगम हो जायेगा तथा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लोगों को इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। शुद्वपेयजल एवं बिजली की सुविधा हर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बहाल होगी । सेवा के नाम पर महज़ खानापूरी की जा रही थी तथा लालटेन एवं ढिबरी के सहारे अस्पतालों की व्यवस्था रहती थी । सेनानी को निर्देशित करते हुए कहा कि : सरकार की व्यवस्था तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वे सजग रहें एवं अस्पतालों की व्यवस्था पर नजर जरूर रखें। ग्रामीणों को चिकित्सक और कर्मियों का दर्शन नहीं होता है। लाचारी है कि छोटी-मोटी बीमारी का इलाज कराने के लिए भी लोगों को 8 किलोमीटर दूर लहेरियासराय-बेंता के निजी क्लीनिक जाना पड़ता है ।

पूर्व में उस समय विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया था कि अब इलाज के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, लोगों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। न आते हैं डॉक्टर, नहीं खुलता केन्द्र । अब , इस समस्या का निदान होगा नही तो आगे भी अग्रेतर करवाई की जाएएगी ।

पीएचसी परिसर में आठ सूत्री मांग के समर्थन में चल रहे एमएसयू का बेमियादी आमरण अनशन दूसरे दिन समाप्त कराया गया। बीडीओ गंगा सागर सिंह, प्रभारी चिकित्सक डॉ0 बीडी महतो एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के साथ हुई सफल वार्त्ता के बाद अनशनकारियों ने सहमति जतायी। अनशनकारी अभिषेक यादव, कृष्णमोहन झा एवं लालबाबू पासवान को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया गया।

पंचायतों के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति शुद्ध पेयजल की सुविधा गंभीर मरीज के लिए उप स्वास्थ्य से स्वास्थ्य केंद्र आने हेतु ऑक्सीजन की व्यवस्था सभी उप स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल के आवश्यक दवाई24 घंटा उपलब्ध नियुक्ति डॉक्टर नर्स का प्रखंड स्तरीय रोस्टर जारी सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर में नाम अंकित एवं आवंटित राशि से एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया करने का आश्वासन दिया।अभिलेख लेखन का काम आरम्भ होने की जानकारी दी। तथा पंचायत में नियुक्त ए एनएम को संबंधित केंद्रों पर नियमित सेवा देगी। जिसकी निगरानी कि चलंत टीम करेगी।

वार्ता में यूनियन के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार, विद्याभूषण कुमार,राज,अविनास पासवान,सोनू कुमार, कुमार, मनीष, प्रशांत, संधीर,जय शंकर मंडल, सुजीत पासवान आदि शामिल थे।