दरभंगा के विभिन्न प्रखंडों में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के विभिन्न पदों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई

सदर प्रखंड के ब्लॉक में मत्स्य जीवी सहयोग समिति मंत्री पद अध्यक्ष पद सदस्य पद का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। वही दिन के आखरी वोटिंग तक छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति पूर्ण ढंग से मतदान केंद्र पर मतदान हुआ।लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से लाइन में खड़ा होकर अपना मतदान किया। वहीं सदर ब्लाक के कैंपस के अंदर से लेकर बाहर तक पुलिस बल की तैनाती रही।

वही मतदान करने आए मतदाता ने बताया कि हम लोग सुबह से ही खड़े हैं लेकिन इतनी कड़ी धूप में काम बहुत स्लो हो रहा है। वही मतदान खत्म हो जाने के बाद गिनती भी शुरू होगी।