दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है। दो वर्षीय सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी दिनांक 25.07.2022 से लेकर दिनांक 04.08.2022 तक आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्र्रेशन कर सकेंगे।

सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन भी करना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर सकेंगे। प्रो. मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन करें, ताकि उनकी रुचि एवं सुविधा के अनुकूल महाविद्यालय/संस्थान मिल सकें। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क इस प्रकार है- अनारक्षित – 1000 रुपये; बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये।

प्रो. मेहता ने बताया कि 11.08.2022 को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी। दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। इसके बाद दिनांक 12.08.2022 से 26.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन करवाएंगे। इसके बाद नामांकन हो सकेगा। काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com द्वारा परामर्श ले सकेंगे।

प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 36,850 सीट पर नामांकन होना है। इसमें 06 सरकारी, 29 कांस्टीट्यूएंट, 302 प्राइवेट, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने रुचि एवं सुविधानुसार महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर सकेंगे। महाविद्यालयों/संस्थानों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा।

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन :
1. अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन करें।

2. रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें।

3. नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।

4. एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 महाविद्यालय/संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
5. महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें।
6. चुने गये महाविद्यालयों की पुन: जांच कर लें। फिर उसे सेव (SAVE) करें।
7. इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
8. शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
9. इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रो. मेहता ने अभ्यर्थियों को इस बात पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा कि काउंसिलिंग के लिए सिर्फ एकबार ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसलिए सभी सफल अभ्यर्थी 25.07.2022 से 04.08.2022 तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।