दरभंगा। विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में कल विभागीय परिषद् की आवश्यक बैठक विभागाध्यक्ष प्रो०रमेश झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि विश्वविद्यालय मैथिली विभाग एवं वैदेही फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17अगस्त 2022 को एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा ।
प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार 28 अप्रैल 2021 को ही आयोजित होना था परन्तु कोविड 19 के कारण निर्धारित समय पर आयोजित नहीं हो सका ।
अतः प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन के सन्दर्भ में गहन विमर्शोपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ कि ” मैथिली उपन्यासक दशा ओ दिशा ” विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगा ।
‘आयोजन सचिव’ हेतु प्रो० नारायण झा को सर्वसम्मति से चुना गया।
उक्त सारस्वत बैठक में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो० रमण झा, विभागीय शिक्षक प्रो० दमन कुमार झा, प्रो० अशोक कुमार मेहता, प्रो० नारायण झा तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार बच्चन उपस्थित थे।