दरभंगा में 27 जुलाई को डीएमसीएच ऑडिटोरियम तथा 29 जुलाई को जुबली हॉल में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047 महोत्सव का होगा आयोजन।

दरभंगा, 21 जुलाई 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार एवं काँटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड से प्राप्त पत्र के आलोक में 25 जुलाई से 30। जुलाई 2022 के बीच उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, ऊर्जा @ 2047 महोत्सव का आयोजन किया जाना है।

इस कार्यक्रम के लिए दरभंगा जिला का भी चयन किया गया है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम यथा – होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार, दो विषयों पर नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन, लधु फिल्म के माध्यम से स्थानीय कला का प्रदर्शन, पोस्टर सहित अन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
 
उक्त के आलोक में दरभंगा जिला में कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु 27 जुलाई 2022 को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में तथा 29 जुलाई 2022 को जुबली हॉल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को कार्यक्रम स्थल के रूप मेंं चयनित किया गया है। 
   
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को प्राचार्य, डी.एम.सी.एच. एवं कुलसचिव, एल.एन.एम.यू., दरभंगा से सम्पर्क स्थापित कर उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन कराने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।