समस्तीपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अनाज सहित अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों दाल, चावल, आटा, गेहूं, मैदा,सूजी पर टैक्स लगाने पर राजद ने विरोध दर्ज किया हैl
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई सरकार अनाज पर टैक्स लगा रही है, जो कि न्यायोचित नहीं है। वैसे ही पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम के साथ ही खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे है और अब गेहू, चावल, दाल, आटा समेत अन्य खाद्य सामग्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दी है। जिससे इनके दाम भी बढ़ जाएंगे और इसकी सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ेगा।
सरकार के फैसले पर असहमति जताते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के बाद से ही जहां लोगों के रोजगार के संसाधन छीन गए है स्थिति ये है कि बड़ी मुश्किल से लोगो को दैनिक रोजगार मिल पा रहा है, वहीं व्यापार भी पहले की तुलना में अब कम हो चुका है। वहीं गेहूं, चावल, दाल, तेल समेत अन्य रोजमर्रा जिंदगी की खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाने से ये अतिरिक्त बोझ बढ गया है।
आजादी के बाद देश में पहली बार अनाज सहित अन्य जरूरी खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगाया गया है। जो न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं हैl जनहित में इसे वापस लिया जाना चाहिएl