आज दिनांक 21 7 2022 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के तृतीय पुण्यतिथि पर दरभंगा वासियों के तरफ से शत शत नमन दरभंगा जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा नेतृत्व में पार्टी कार्यालय सोती लाइन दरभंगा में मनाया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने कहा कि इनके सरल विचार को एवं मिथिला भाषा को अष्टम अनुसूची में लाने के लिए जंतर मंतर पर किए गए धरना का अध्यक्षता करना इतिहास बन कर रह गई है इस बातों को जन-जन तक पहुंचाना हम लोगों का लक्ष्य है गगन कुमार झा ने कहा कि यह जनता के बीच में रहने वाले व्यक्त थे।

इस कार्यक्रम मे पुष्प अर्पित करने वाले लोगों में रोहित मिश्रा, रौशन कुमार झा, मोहम्मद मुजाहिद, उमेश मिस्त्री छात्र नेता विकास मिश्रा, सरोज पासवान, मनोज पासवान , गगन चौधरी, रोहित मिश्रा, रंजन यादव, किशोर कुमार सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे।