दरभंगा 22 जुलाई 2022, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने छात्र आन्दोलन पर राजनीतिक रूप से दमन की निंदा की हैं तथा राजनीतिक हथियार को उपयोग करने वाले पर अधिकारी पर ठोस करवाई करने की मांग की है। आइसा नेताओ ने कहा कि आज विवि प्रशासन की लापरवाही की बजह से लाखो छात्रो का भविष्य अंधकार में है।

आज छात्र रिजल्ट को लेकर परेशान हैं। कही बाहर के विवि में कोई छात्र नामाकन नही ले सकते है। विवि छात्र को रिजल्ट देने के बजाय आज लोकतांत्रिक प्रदर्शन पर दमन कर रही है। छात्र नेताओं पर झूठा मुकदमा लाद रही है। आइसा नेताओ ने कहा कि विवि के दमन के खिलाफ जल्द ही सभी छात्र-संगठन की मीटिंग आन्दोलन की रणनीति तैयार किया जाएगा। उन्होंने दरभंगा आयुक्त व जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर छात्र-छात्राओं के जीवन को बचाने की मांग की है।