बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप/यूनिसेफ द्वारा जिले में कार्यरत सभी गैर सरकारी संगठनों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। सामूहिक दीप प्रज्वलन के पश्चात जिला समन्वयक डॉ श्याम कुमार सिंह ने बताया की इस बैठक का उद्देश्य जिले में कार्यरत संगठनों के बीच आपसी परिचय और संवाद की प्रक्रिया आरंभ करना, संस्थाओं के क्रियाकलापों को एक मंच पर साझा करना, संस्थाओं की एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करना, आवश्यकतानुसार सदस्य संस्थाओं के सदस्यों / कर्मियों की क्षमता वृद्धि करना और जिले में एक समन्वय कक्ष की स्थापना करना है।
संत जोसेफ स्कूल किलाघाट दरभंगा में आयोजित इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें संस्थाओं की प्रतिमाह नियमित बैठक आयोजित करना, संवाद की प्रक्रिया को जारी रखना, संस्थाओं के क्षमता वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करना, आपदा पूर्व तैयारी कार्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना, संस्थाओं की रिसोर्स मैपिंग कर सोमवार तक जमा करना, दिनांक25.07.2022 को संस्थाओं के वॉलंटियर का एनडीआरएफ टीम द्वारा लाइफ स्किल पर प्रशिक्षण करवाना, कमल नदी की बाढ़ के उत्पन्न नई चुनौतियों और परिस्थितियों का आकलन करने के लिए रविवार को विशेषज्ञ लोगों की एक विशेष बैठक आयोजित करना, आज उपस्थित सभी संस्थाओं को कर कमिटी का सदस्य मानकर अन्य सभी संस्थाओं को बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप दरभंगा का सदस्य मानना आदि प्रमुख निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर रमेश कुमार सिंह, अध्यक्ष जीपीएसवीएस ने कई महत्वपुर सुझाव रखे जिन्हे स्वीकार किया गया। अध्यक्षता श्री रविशंकर जी और सह अध्यक्षता श्रीमती आराधना जी द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री रवि जी ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी संस्था आरवीएसएस का परिसर सदैव इस तरह की बैठकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
अगली बैठक 22.08.2022 को होगी इस निर्णय के बाद संस्था जगत से श्री कामेश्वर कामती जी, श्री विश्वनाथ जी, श्री अरुण जी और श्री कश्यप जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
बैठक में अजीत जी, नारायण जी, इंद्रा झा, मो0 शाहब, चंद्रवीर नारायण, टीस से रंजू कुमारी आदि समेत 20 से अधिक संस्था प्रतिनिधियों ने भाग लिया।