मुस्लिम नौजवानों के गिरफ़्तारी का पूरा मामला राजनीति से प्रेरित, भाजपा के मिशन 2024 प्लान का हिस्सा, नीतीश कुमार की चुपी खतरनाक:इंसाफ मंच
आतंकवाद व देशविरोधी कार्रवाइयों में गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्रशासन एक भी ठोस सबूत नहीं दे सका:माले
इंसाफ मंच,माले और एआईपीएफ की जांच टीम ने दरभंगा के गिरफ्तार आरोपित नुरुद्दीन जंगी के परिजनों से मिले
21-23 जुलाई को राज्य व्यापी नागरिक प्रतिवाद के तहत 23 जुलाई को दरभंगा में होगा प्रतिवाद
दरभंगा: 21जुलाई 2022, भाकपा-माले, एआइपीएफ और इंसाफ मंच की उच्चस्तरीय टीम ने आज आतंकवाद के नाम पर फुलवारीशरीफ मुकदमे में लखनऊ से गिरफ्तार हुए दरभंगा के नूरुउद्दीन जंगी के घर जाकर सदमे में पड़े परिवार से मिला और उनके साथ अपनी एकजुटता का इजहार किए। टीम में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, ए आई पी एफ के भूषण मंडल, रंजन सिंह, मो 0 मुर्तजा, मो तालिब आदि शामिल थे। भाकपा(माले) व इंसाफ मंच की टीम को गिरफ्तार वकील जंगी की वृद्ध व मासोमात मां ने कहा कि उनका बेटा बेकसूर हैं। और पुलिस गलत ढंग से साजिश करके उनके बेटे को गिरफ्तार की हैं।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा बकरीद के बाद 13 जुलाई को वकालत के सिलसिले में लखनऊ गया था। उसी दौरान सिविल ड्रेस में आकर हमारे घर पर आकर पूछताछ किए और उसके बाद चलें गए बाद में टीवी न्यूज से पता चला कि उनके बेटे की लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उसके बाद पूरा परिवार ही सदमे हैं। उनका बेटा बिल्कुल ही बेकसूर हैं। उनके बेटा ब्लड प्रेशर का मरीज हैं और पुलिस उनको दवा भी उपलब्ध नहीं कराई हैं। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद ने पीड़ित परिवार को बताया कि भाकपा(माले)- इंसाफ मंच पूरी तरह आपके साथ हैं। और बिना किसी सबूत के साजिश के तहत हुई गिरफ्तारी व मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने के खिलाफ दरभंगा में भी 23 जुलाई को लहेरियासराय क्लब से प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को भी शामिल होने की अपील किए।
माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि यह पूरा मामला भाजपा के मिशन 2024 का हिस्सा है, जिसमें भाजपा मुस्लिम समुदाय को एक बार फिर से टारगेट पर ले रही है और इसके जरिए देश में हिंदू-मुसलमान का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. दुर्भाग्यूपर्ण यह है कि पूरा प्रशासनिक तंत्र आज भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.
भूषण मंडल ने इस मसले पर नीतीश कुमार की अबतक की चुप्पी की कड़ी आलोचना की. कहा कि वे मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करते हैं, लेकिन जब एक-दो संदिग्ध मामलों को लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, तब उन्होंने एक शब्द बोलना उचित नहीं समझा।