कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी की बेटी नवविवाहिता अंशु कुमारी को उसके दहेज लोभी ससुराल वालों ने शादी के महज 24वें दिन ही 17 जुलाई को जलाकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे 10 लाख रुपए दहेज में मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना की बाबत अंशु की मां प्रियंका पांडेय ने 19 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना अंतर्गत दातापुर निवासी अंशु के पति राकेश कुमार द्विवेदी, उसके ससुर महेश प्रसाद द्विवेदी, सास, ननद रानी द्विवेदी और भैंसुर मुकेश द्विवेदी पर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आराेपी पति व ससुर काे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि देवकांत पांडेय ने 23 जून को अपनी लाडली अंशु कुमारी की राकेश के साथ की थी। दहेज सहित विभिन्न मदाें में करीब 20 लाख रुपए खर्च किए थे।24 जून की अहले सुबह अंशु दुल्हन बनकर उनके घर से विदा ली थी। घर पहुंचते ही उस पर पति सहित ससुराल वाला ने 10 लाख रुपए के लिए जुल्म ढाना शुरू कर दिया। चार दिन बाद यानी 28 जून को बेटी काे लाने पिता देवकांत पांडेय व भाई नीतीश कुमार उसकी ससुराल पहुंचे ताे विदा करने से मना कर दिया गया। उन्हें अंशु से मिलने भी नहीं दिया गया। वहां से दोनो बाप-बेटे मायूस होकर लौट गए। अंशु पर 10 लाख रुपए मायके से लाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। अंशु ये सारी बातें अपनी मां, पिता व भाई से मोबाइल फोन से शेयर करती रही। बाद में अंशु को मोबाइल से बात करने से मना कर दिया। 16 जुलाई की रात ससुराल वाला ने अंशु को आग लगा दी। उसने 17 जुलाई को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।
22 Jul 2022