एल एन एम यू के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में अंतर-विभागीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में किया गया।

भौतिकी विभाग के सेमिनार कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्ययनरत चालीस से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। खेल पदाधिकारी प्रोफ़ेसर अजय नाथ झा ने छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मनु राज शर्मा ने छात्रों को इस प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों के विषय में जानकारी दी। स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के श्री मनीष कुमार जी ने जूरी सदस्य के रुप में उपस्थित थे।

क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में विद्यार्थियों को 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देने थे। क्विज समिति के सदस्यों के रूप में डॉ. पुतुल सिंह, डॉ. पारुल बनर्जी, डॉ दीपक कुमार, डॉ पूजा अग्रवाल, एवं उप खेल पदाधिकारी डॉक्टर अमृत कुमार झा ने प्रथम चरण का मूल्यांकन किया तथा क्विज के दूसरे चरण का संचालन किया। क्विज़ मास्टर के रूप में डॉ. पुतुल सिंह ने विशेष योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा घोषित विजेताओं को विश्वविद्यालय द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विकास पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा प्रतिभागियों के उनके उत्साह पूर्ण भाग लेने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजन एवं संचालन में भौतिकी विभाग के कर्मियो सीमांत कुमार, रामसेवक दास एवं हीराकांत ठाकुर तथा भूगोलविभाग के बरून कुमार की विशेष उपस्थिति रही।