मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव गोधना में खेत में तोप का गोला मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि गोला ब्रिटिशकालीन है या मुगलकालीन।हांलाकि पुरकाजी क्षेत्र से ब्रिटिशकालीन तोप भी बरामद हो चुकी है।

मिली जानकारी के‌ अनुसार चकबंदी के बाद गांव गोधना में खेत बराबर करने का काम चल रहा है।मजदूर फावड़े से खेत से मिट्‌टी उठा रहे थे। तभी गांव के ही फुरकान को खेत से तोप के गोले की तरह एक वस्तु दिखाई दी।जिसे देखकर खेत में काम रहे लोगों में दहशत फैल गई।लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना पर कम्हेड़ा चौकी प्रभारी इन्द्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि जो भी वस्तु खेत से मिली है उसकी वैज्ञानिक जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही सही पता चल पाएगा कि खेत से प्राप्त वस्तु क्या है।

आपको बता दें कि पुरकाजी क्षेत्र के खेतों से कई वर्ष पहले भी तोप और गोले मिल चुके हैं। वर्ष 2020 में क्षेत्र के गांव हरिनगर में मोनू कुमार के खेत में खुदाई के दौरान तोप का गोला मिला था। हरिनगर के जंगल में 20 जनवरी 2020 को एक तोप मिली थी।इस तोप को भारतीय किसान यूनियन के महासचिव और पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने क्षेत्र के सूलीवाला बाग में रखवा दिया था। बाद में बरामद तोप को पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग आगरा भेज दिया था।
(सौ स्वराज सवेरा)