सी एम कॉलेज के कर्पूरी- ललित भवन में ‘कारगिल विजय दिवस’ की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

कारगिल विजय दिवस भारत के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस जो भारत के वीरों के शौर्य का प्रतीक- प्रधानाचार्य।

कारगिल युद्ध के दौरान भारत में देशप्रेम की भावनाएं उमरी और 60 दिनों में ही भारतीय सेना ने पाक पर गौरवपूर्ण विजय पायी- डा चौरसिया।

विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर सी एम कॉलेज, दरभंगा के कर्पूरी- ललित भवन में 8 बिहार एनसीसी बटालियन, दरभंगा के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, विषय प्रवेशक के रूप में 8 एनसीसी बटालियन, दरभंगा के सीटीओ लेफ्टिनेंट आर के रेड्डी, एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सिनियर कैडेट अंबिका रश्मि आदि ने संबोधित किया, जबकि नागेद्र झा महिला महाविद्यालय की एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डा ममता रानी, सूबेदार नीतीन, सूबेदार जीवन श्रेष्ठा, प्रो मंजू राय, प्रो अखिलेश राठौर, डा आलोक रंजन,एसयूओ संतोष कुमार गुप्ता, शिवम कुमार झा व अमरजीत कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से अधिक एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। इस अवसर पर कैडेट्स ने राष्ट्रभक्ति गीत एवं सैनिकों के सम्मान में नाटक सहित अनेकानेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल में कहा कि हम अपने वीर सैनिकों की शहादत को याद कर उनसे प्रेरणा लेते हैं। कारगिल विजय दिवस भारत के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस है। उन्होंने एनसीसी कैडेट द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं में प्रतिभा का निखार आता है। वे काबिल, हुनरमंद, कुशल एवं मानवीय गुणों से युक्त हो जाते हैं।

महाविद्यालय के बर्सर डा आर एन चौरसिया में कारगिल विजय दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा कि कि भारत में हर वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस विजय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को भारत विजय के साथ ही उसका अंत हुआ। यह युद्ध मई से जुलाई 1999 के बीच जम्मू- कश्मीर के कारगिल जिला में हुआ था, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है।

इस अवसर पर देशभक्ति गीत – काजल कुमारी, कविता पाठ- पूजा, ग्रुप डांस -डी.ए.वी स्कूल, दरभंगा, गीत – प्रियंका, एन.जे.एम कॉलेज,दरभंगा, नाटक- काजल कुमारी एवं अन्य सी.एम कॉलेज, दरभंगा, भाषण- निहारिका, एन.जे.एम, कॉलेज दरभंगा, नाटक – एन.जे.एम कॉलेज, दरभंगा, उपजीवन श्रेष्ठ द्वारा खालूबर की जीत तथा राष्ट्रीय गीत- मिल्लत कॉलेज, दरभंगा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आगत अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश सीटीओ लेफ्टिनेंट कर्नल आर के रेड्डी किया, जबकि सीनियर एनसीसी कैडेट अंबिका रश्मि के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सी एम कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।