दरभंगा 25 जुलाई 2022, रोजगार, मजदूरी में बढ़ोतरी, घर,जमीन,भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के लिए तेज होगा आंदोलन अखिल भारतीय ग्रामीण गरीब खेत व मजदूर सभा कार्यकारणी की बैठक जिला उपाध्यक्ष जमालुदीन, संयुक्त सचिव हरि पासवान ,मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षमण्डली में सम्पन्न हुई ।
बैठक में बोलते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बेलगाम महंगाई रोकने में मोदी सरकार विफल हो गया है और पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट दे दी गई है अर्थव्यवस्था नीचे लुढ़क रहा है इससे आम जनता का जीवन संकट बढ़ रहा है। गाँव में नफरत फैलाने की योजना बद्ध साजिश रची जा रही है।इसके खिलाफ जनता को जागृत कर आंदोलन खड़ा करने की पहल तेज करनी होगी।
बैठक में खेग्रामस जिला सचिव प्रो कल्याण भारती ने मजदूर संगठनों का संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर 1 अगस्त को प्रखंडों पर धरना व विरोध सभा करने की घोषणा किया। इसमे मजदूरी बढ़ाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन , समानता, वास – आवास की गारंटी शामिल है ।बैठक में बहादुरपुर प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह, शिवन यादव ने भी विचार रखे ।