दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा विश्वविद्यालय आईटी सेल द्वारा नवनिर्मित वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब तक वेबसाइट का संचालन अन्य बाहरी कंपनी द्वारा होता था, जिसका शुल्क भी दिया जाता था। लेकिन अब विश्वविद्यालय में स्थापित आईटी सेल ने आधुनिक तकनीक से लैस एवं नैक के मानकों के अनुकूल छात्रोयोगी वेबसाइट लांच किया है, जिससे बहुत सी समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी और कोई भी सूचना त्वरित गति से अपलोड की जा सकेंगी।
प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की विभिन्न चुनौतियों को पूरा करने के लिए यूएमआईएस प्रणाली को सुदृढ़ किया है, जिसका परिणाम है कि छात्र-छात्राएं नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक की सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं।
कुलपति ने आईटी सेल द्वारा नवनिर्मित वेबसाइट के लिए विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं आईटी सेल के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने कहा कि वे विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जो भी सूचनाएं दी जाएंगी, वे प्रमाणित हो और किसी प्रकार का भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हों। उन्होंने कहा कि नव वेबसाइट पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं कॉलेजों की पूर्ण जानकारी देने का प्रयास होगा, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार मेहता, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो अरुण कुमार सिंह, डा जिया हैदर, डा दिवाकर झा, डा आनंद मोहन मिश्र, डा अवनि रंजन सिंह, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, प्रो अजय नाथ झा, डा कामेश्वर पासवान, प्रो विमल इंदु शेखर झा, सैयद मो जमाल अशरफ, गणेश पासवान तथा तनवीरुल हक आदि उपस्थित थे।
25 Jul 2022