आज दिनांक 25 जूलाई को जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले स्थानीय उर्दू उच्च विद्यालय अलीनगर में दिन के 11 बजे से 12 बजे तक क्षेत्र के प्रतिभान बच्चों के बीच निःशुल्क प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन
(Alinagar Talent Search Exam) किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालय (उच्च विद्यालय अलीनगर, नदियामी, पोहद्दी बेला, नरमा, कसरौर) के वर्ग – 9th एवं 10th के कुल 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया!

परीक्षा का परिणाम सह सम्मान समारोह अगामी – 31 जूलाई को किया जाएगा! मौके पर छात्र जाप के प्रदेश सचिव – आसिफ आदिल, हसन एजाज, प्रखंड अध्यक्ष – आशिफ हुसैन, मो० जावेद, सुरज कुमार, आर्यन, अल्लामा इकबाल, नदीम अशरफ, संतोष कुमार आदि मौजूद थे!