ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग काउंसिल का सदस्य बनाये जाने पर महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय दरभंगा के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने कहा है कि यह मिथिला विश्वविद्यालय के लिये गर्व की बात है कि आज हमारे विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह सर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग काउंसिल का सदस्य बनाया गया है जो कि हम सबों के लिये गर्व की बात है। उनके इस उपलब्धि से आज पूरा मिथिला विश्वविद्यालय परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हम अपनी ओर से और महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा परिवार की ओर इस स्वर्णिम उपलब्धि पर बधाई, शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की विभिन्न शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी उनको बधाई प्रेषित किया है।